उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) के विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को नया नेता चुना है. वे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. इसको लेकर बीजेपी में तीन दिनों से जारी घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ”भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ. कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गए हैं.” रावत ने अपने इस बयान से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर निशाना साधा है.
प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल गया है तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की और उन्हें बधाई दी वही कांग्रेस में अपने साथी रहे और वर्तमान में मुख्यमंत्री के सबसे ज्यादा दावेदार माने जा रहे सतपाल महाराज को लेकर इशारों इशारों में चुटकी भी हरीश रावत ने ले ली हरीश रावत बोले की “भाजपा के मुख्यमंत्री चयन का सीन नाटकीय तरीके से समाप्त हुआ।
कुछ लोगों के लिए अंगूर हमेशा-हमेशा के लिए खट्टे हो गये हैं। खुशी है एक #किसान का बेटा Pushkar Singh Dhami जी राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, उनको बहुत-२ बधाई। आज शुभकामना देने का दिन है। कल मैं इस सारे घटनाक्रम की #राजनैतिक चीर-फाड़ करूँगा। मगर आज केवल-केवल पुष्कर धामी जी को बधाई देता हूंँ, उनके जीवन में यह बड़ा क्षण है।”
हरीश रावत ने शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि बीजेपी ने अपने दो नेताओं की हास्यास्पद हालत बना दी. हरीश रावत ने ट्वीट किया था कि 2017 में सत्तारूढ़ हुई उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो नेताओं की स्थिति हास्यास्पद बना दी है, दोनों भले आदमी हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को बजट सत्र के बीच में बदलने का निर्णय ले लिया, जबकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास था. बजट पर चर्चा और बहस का जवाब उन्हीं को देना था. बजट उन्हीं को पारित करवाना था.