अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए शुरू की अपनी बात (प्रेस )
मैं देवताओं की नगरी हरिद्वार को प्रणाम करता हूँ
दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चल रही है जिसमे बुजुर्ग लोग तीर्थ यात्रा करते हैं
हमारी सरकार उत्तराखंड में आएगी तो हम उत्तराखंड में भी तीर्थ यात्रा योजना करेंगे शुरू
इस देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के ,राम लला जी के दर्शन कराऊं
दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाते हैं 12 स्थान के तीर्थ बुजुर्गों को कराते
अभी तक दिल्ली में 36000 लोग तीर्थ यात्रा कर चुके, एसी ट्रेन, एसी होटल से करवाते हैं दर्शन,तीर्थ यात्रा में सहूलियत मिल सके
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने अयोध्या को भी तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया
दिल्ली से पहला जत्था 3 दिसंबर को तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या लेकर जाएगा
आप की सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो प्रभु श्री राम के दर्शन सबको करवाएंगे।
आप की सरकार बनते दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा
करवाएंगे,सहूलियत के साथ अयोध्या दर्शन करवाएंगे
मुस्लिम भाइयों के लिए अजमेर शरीफ का प्रावधान रखेंगे
सिख भाइयों को करतारपुर के दर्शन करवाएंगे,
अच्छे अस्पताल बनाएंगे,अच्छी शिक्षा,रोजगार देंगे,जीवन के सभी आयामों को पूरा करेंगे।
लोक भी सुधारेंगे,परलोक भी सुधारेंगे
एक मौका दें उत्तराखंड से अपील ,बीजेपी कांग्रेस को भूल जाओगे