हरिद्वार: नशा करने के लिए नहीं थे पैसे, घर में की चोरी जाने पूरी ख़बर


बीएचईएल के उपप्रबंधक के आवास से चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 40 हजार रुपये की नकदी और घरेलू सामान बरामद किया है। आरोपी नशे के आदी बताए जाते हैं। नशे की लिए पैसे नहीं होने पर चोरी की।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बीएचईएल सेक्टर पांच निवासी उपप्रबंधक विवेक यादव के सरकारी आवास में चोरी हो गई थी। जिस समय चोरों ने सामान चुराया विवेक यादव शिवालिगनगर में अपने दोस्त के घर गए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने कैमरे की फुटेज की मदद से चोरी के आरोप में लविश और अभय निवासी वॉटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर, मनीष निवासी संजय नगर टिबड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 40 हजार रुपये की नकदी भी मिली। आरोपियों ने चुराया लैपटॉप 70 हजार रुपये में बेच दिया। लैपटॉप बेचकर मिले रुपयों को नशीला पदार्थ खरीद लिया। आरोपियों ने बताया कि वह कालोनी में भी दूसरे अधिकारी के घर चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार लविश पहले भी एक ब्यूटीशियन के यहां चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।