Sunday, January 19News That Matters

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी नुकसान

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. आसमान से आई इस आफत के बाद कई घरों और गौशालाओं में पानी भर गया हैं. स्टेट हाईवे के एक बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो गया है. जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया है. बादल फटने की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. जिला प्रशासन की ओर से तत्काल बचाव अभियान शुरू कर लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.
बता दे कि बुधवार शाम को पौड़ी गढ़वाल में मौसम ने करवट बदली और भारी बारिश हुई. यहां के सुखद और फरसाडी गांव में बादल फट गया
जिसकी वजह से गांव के कई घरों में पानी भर गया है. इस दौरान स्टेट हाईवे 32 पर 30 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है
जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है, जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. सड़कों पर मलबा आने की वजह से लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…
बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर कृषि भूमि में कटान हो गया है.. वही डीएम आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को तत्काल प्रभावित इलाके में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. राजस्व विभाग की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र में रवाना कर दिया है. प्रशासन ने प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं. राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुँच गई है. राजस्व की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है. लोगों की मदद के लिए डॉक्टरों की टीम को भी भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *