Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड के इस पहाड़ी जिले में हुई भारी बर्फबारी, जमी एक फीट बर्फ,नजारा देख हर कोई है हैरान

उत्तराखंड में जून के महीने में चमोली जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। भारत-चीन सीमा से लगे माणा पास क्षेत्र में पिछले दिनों जमकर बर्फबारी हुई है। यहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पूरा क्षेत्र ताजी बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा है।

जून महीने में बर्फबारी होने की बात अचंभित करती है, लेकिन यह सच है कि चमोली जिले के करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर एक दो दिन पहले जमकर बर्फबारी हुई है। इन दिनों इस क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मजदूर काम कर रहे हैं और यहां सड़क बनाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें👉  Big breaking:- उत्तराखंड सरकार ने रोकी ब्लैक फंगस के एंफोटेरिसीन-बी इंजेक्शन की खरीद,हैरान कर देगा कारण

नवंबर माह के बाद यहां भारी बर्फबारी होती है, जिससे इस क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी के अलावा कोई नहीं रहता। आम तौर पर जून माह में इस क्षेत्र में खूब बारिश होती है, लेकिन इस बार की बर्फबारी ने सबको हैरान कर दिया है। तस्वीरों में दिख रहा है कि इस क्षेत्र में करीब एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है।

वहीं दूसरी मानसून ने राज्य में दस्तक बेशक दस दिन पहले दे दी हो, लेकिन हर साल की तरह इस बार मानसून मेें बारिश का वो नजारा नहीं दिखाई दे रहा है, जो अमूमन देखने को मिलता है। मानसून की बेरुखी देखकर मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें👉  Big breaking:-  उत्तराखंड : तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिस कर्मियों को काफी गंभीर चोट आई ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *