तीर्थनगरी:में अवैध नशे के कारोबार का भंडाफोड़, छह किलो 400 ग्राम गांजे के साथ तीनों आरोपियों गिरफ्तार, ऐसे करते थे सप्लाई

खबर ऋषिकेश से

बता दे कि एसओजी देहात और कोतवाली की एडीटीएफ टीम ने तीर्थनगरी में चल रहे अवैध नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने छह किलो 400 ग्राम गांजे के साथ बिहार मूल के दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष व दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया, तो उनके पास अलग-अलग तीन पैकेट बरामद हुए। जिनको चेक किया तो उसमें छह किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राज साहनी, फुलकुमारी देवी और रिंकू सैनी निवासी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में की है।

पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि वे लोग मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी हैं। कहा उनका इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है। इसलिए वे लोग गांजे की तस्करी करते हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी हमें अच्छी कीमत मिल जाती है। हम लोग ट्रक व सवारी बसों में लिफ्ट मांग कर सफर करते हैं। जिससे हम पुलिस की चेकिंग से बच सकें। वे लोग यह माल लेकर अलग-अलग जगह पर बेचने के लिए जा रहे थे जहां उन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here