मसूरी/सुनील सोनकर:  मसूरी में पेयजल की भारी समस्या देखने को मिल रही है जिसको लेकर मसूरी झड़ीपानी और बार्लोगंज क्षेत्र के लोगों क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली और सुरेश थपलियाल के नेतृत्व में गढ़वाल जल संस्थान का घेराव कर जमकर नारेबाजी की वहीं पानी देने की मांग की। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ।

जबकि उनके आसपास के बड़े होटल में भरपूर पानी दिया जा रहा है उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा बड़े होटलों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार को अंजाम देकर भरपूर पानी दिया जा रहा है जबकि आमजन बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ।

इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी पानी की समस्या दूर नहीं होती तो वह मुख्यमंत्री के दरवाजा खटखटाएंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है स्थानीय लाइनमैन का फोन स्विच ऑफ है ऐसे में वह जाये जो जाये कहां। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी पूरे मामले का संज्ञान लेकर गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
स्थानीय सभासद सरिता काहेली ने गढ़वाल जल संस्थान पर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है लगातार व गढ़वाल जल संस्थान से अधिकारियों से पेयजल की समस्या दूर करने की मांग कर रहे हैं परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में उनके द्वारा आज गढ़वाल जल संस्थान का घेराव किया गया है।

वहीं अगर जल्द समस्या दूर नहीं होती तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा और मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जायेगी।उन्होंने कहा कि गढ़वाल जल संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण मसूरी की जनता आमजन पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे जबकि बड़े होटल और रेस्टोरेंट में भरपूर पानी दिया जा रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने कहा कि लोगों की समस्याओं का संज्ञान लिया जा रहा है और लाइनमैन के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर लाइनमेन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा पिछले दिनों पंप खराब होने के कारण पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही थी इसको लेकर टैंकरों के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया था परंतु अब जल्द तकनीकी कमियों को दूर कर क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here