आईटीबीपी परिसर में इलेक्ट्रिक मशीन से घास काटते समय एक जवान को करंट लग गया। साथी जवान को मंहत इन्दिरेश अस्पताल उपचार के लिए ले गए, लेकिन

 

 

अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई।
बंसत विहार पुलिस के मुताबिक मंहत इन्दिरेश अस्पताल से एक डेथ मैमो प्राप्त हुआ था। इसमें 23 वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार के सूबेदार शिवप्रयाद ने सूचना दी थी कि आईटीबीपी के जवान कांस्टेबल वीरेंद्र चंद निवासी ग्राम बीजपुर थाना खटीमा ऊधमसिंह नगर की परिसर में घास काटते समय करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों और आईटीबीपी अधिकारियों से पूछताछ की। पता चला कि वीरेंद्र चंद सुबह साढ़े सात बजे ऑफिसर मैस के लॉन में इलेक्ट्रिक मशीन से घास काट रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस मशीन से जवान घास काट रहा था, उस मशीन में बाहर से कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था।

मशीन के खुले तारों से करंट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई अमल में ली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here