पोखड़ा विकासखण्ड के सकनोली गांव के 23 वर्षीय मंदीप शहीद ।
सतपुली ।
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शरहद पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय मंदीप सिंह शहीद हो गये ।
मंदीप सिंह पौडी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम सकनोली का निवासी है ।
ग्राम प्रधान सकनोली मेहरबान सिंह ने बताया कि कल रात लगभग आठ बजे मुझे कॉल आया कि मंदीप गुलमर्ग में शहीद हो गया है ।जिसकी सूचना मेरे द्वारा उनके परिवार को दी गयी । शहीद की खबर सुनते ही मंदीप की माता हेमन्ती देवी और पिता सत्यपाल सिंह का रो रो कर बुरा हाल है । वही गांव में मातम पसर गया है ।
मंदीप 11 मार्च 2018 को लैंसडाउन में सेना में भर्ती हुआ था । वह अपने माता पिता का इकलौता लड़का है । मंदीप के पिता किसान व माता गृहणी है ।
मंदीप एक साल पहले घर आया था तब उसके माता पिता ने मंदीप की सगाई कर दी थी और अगले एक महीने बाद मंदीप छुट्टी लेकर घर आने वाला था और उसके माता पिता का इसी छुट्टी में उसकी शादी करवाने का विचार था । लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था । वही मंदीप के घर पर उसके माता पिता की सांत्वना देने लोगो का आना शुरू हो गया ।