देहरादून: उत्तराखंड के लिए साल का आखिरी दिन भी बुरी खबर लेकर आया है. नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए . शहीद प्रदीप थापा का परिवार देहरादून के अनारवाला में रहता है. शहादत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
देहरादून अनारवाला निवासी हवलदार प्रदीप थापा, 1/3 गोरखा राइफल में तैनात थे. डोईवाला विधायक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद थापा को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है कि गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा जी की शहादत को मेरा सलाम. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शहीद के परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति