Sunday, February 23News That Matters

ख़बर उत्तराखंड से नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार

ख़बर उत्तराखंड से
नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार


बता दे कि
रायवाला से

नाबालिक युवती के अपहरण के मामले में एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है

रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिददरवाला निवासी रोली देवी पत्नी हरिशंकर पवार ने रायवाला थाना में एक लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी 20 अक्टूबर की शाम को खेलने के लिए घर से बाहर गई थी लेकिन वह लौटकर नहीं आई। जिसके बाद परिजनों ने युवती की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। युवती की तलाश के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की एक युवक नाबालिक लड़की को लेकर नेपाली तिराहे के पास खड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र लालाराम निवासी स्वीपर कॉलोनी चावर गेट हाथरस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *