काशीपुर। दो दिन से लापता एक पेंटर का शव ग्राम मानपुर में ढेला नदी के पास एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है।
28 जुलाई की रात पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ग्राम मानपुर में ढेला नदी से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था। एसआई राजेंद्र प्रसाद ने शव कब्जे में लेकर मोरचरी में रखवा दिया। उसकी पहचान कुंडा थाने के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी मुनाजिर के पुत्र मोनू के रूप में हुई। मुनाजिर ने बताया कि मोनू आठ भाइयों में सातवें नंबर का था। वह पेंटिंग का काम करता था। मोनू पिछले दो दिनों से घर से गायब था। परिजनों के मुताबिक वह कभी कभार नशा कर लेता था। मुनाजिर ने बताया कि मोनू घर से इतनी दूर किन परिस्थितियों में पहुंचा, यह जांच का विषय है। मुनाजिर और उसके परिजनों ने मोनू की हत्या की आशंका व्यक्त की है। मृतक अविवाहित था। एसआई राजेंद्र ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। शव के पास नशे की कुछ वस्तुएं बरामद हुई हैं। आशंका है कि नशे की हालत में नाले में गिरने के चलते पानी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।