Wednesday, March 12News That Matters

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया नमन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजाराेहण किया। बुधवार को खटीमा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद उन्होंने देश के शहीदों को नमन किया। कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि उत्तराखंड से भारी संख्या में युवा देश की सेवा में जुटे हुए हैं। धामी ने कहा कि देश प्रगति के पथ पर लगातार बढ़ रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के बाद सीएम ने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत गणतंत्र बनकर उभरा है।

 

वही, भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी गुरुवार को ही चौबट्टाखाल सीट से अपना नामांकन कराएंगे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मीडिया टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि नामांकन के लिए गुरुवार 27 जनवरी का दिन तय किया गया है। जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मंगलवार को हरिद्वार में अपना नामांकन दाखिल करा दिया है। नामांकन प्रक्रिया पर पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि इस बार का चुनाव काम और कारनामों के मध्य हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तिगड़ी की बात कांग्रेस में फिट बैठती है। कांग्रेस हर जगह तीन भागों में बंटी हुई है। तिगड़ी की राजनीति कांग्रेस में है।
राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया, राहुल और प्रियंका और प्रदेश में प्रीतम, गोदियाल और हरीश खेमे में कांग्रेस बंटी हुई है। भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है। प्रदेश की जनता को सब कुछ पता है। हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने के सवाल पर धामी ने कहा कि पहले हरिद्वार ग्रामीण से हारे अब रामनगर जा रहे हैं और फिर कहीं ओर से चुनाव लड़ेंगे।

 

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं। भाजपा काम लेकर जनता के पास जाकर वोट मांग रही है। उन्होंने दावा किया कि किए गए कार्यों के नाम पर भाजपा साठ पार का लक्ष्य हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *