उत्तराखंड:नशा बेचने से रोका तो पिता और बहन पर किया हमला
कोटद्वार नगर निगम के लकड़ी पड़ाव झूला बस्ती क्षेत्र में पिता और बहन को नशे का कारोबार कर रहे बेटे को समझाना भारी पड़ गया। बेटे ने पिता के सिर पर लोहे का पाइप मार दिया। वहीं बीच बचाव में आई बहन पर भी फावड़े से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पड़ोसियों ने बीच बचाव कर दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेस अस्पताल में भर्ती पीड़ित पिता अब्दुल हफीज पुत्र मो. सदीक ने बताया कि उनका 28 साल का पुत्र बुरी संगत में पड़कर कुछ हफ्तों से नशे का कारोबार कर रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही शुक्रवार रात को करीब 11 बजे उन्होंने उसे बातचीत के लिए बुलाया और समझाने का प्रयास किया। इस पर वह भड़क गया और मारपीट शुरू कर दी। उसने पास में पड़े लोहे के पाइप से उनके सिर पर हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं जब उनकी बेटी शाहीन बीच बचाव के लिए आई तो उसपर भी फावड़े से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। मामला बढ़ता देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कर उन्हें व उनकी बेटी को बेस अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में युवक एहसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।