Wednesday, July 16News That Matters

उत्तराखंड: घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला जाने कैसे बचाए महिला ने अपनी जान

उत्तराखंड: घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला जाने कैसे बचाए महिला ने अपनी जान



कोटद्वार: चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में पसरा गुलदार का आतंक फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। एक सप्ताह पूर्व ग्राम घोलतीर में गुलदार के हमले की घटना को अभी क्षेत्रीय जन भूला भी न था कि रविवार शाम ग्राम पांथर में गुलदार ने घास काट रही गंगा देवी पर हमला कर दिया। हालांकि, गंगा देवी ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार पर दरांती से वार किया, जिसके बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घायल गंगा को नौगांवखाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती किया गया है।

घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। ग्राम पांथर निवासी गंगा देवी घर से कुछ दूर खेतों में मवेशियों के लिए घास काट रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार ने उनका हाथ अपने जबड़े में दबा दिया। उन्होंने दूसरे हाथ में पकड़ी दरांती से गुलदार पर वार किया। हमले से घबराया गुलदार जंगल की ओर भाग गया। इस बीच गंगा देवी का शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और झाड़ियों की ओर पत्थर फेंक गुलदार को गांव से दूर किया। चौंदकोट विकास संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी ने बताया कि रविवार सुबह गुलदार जंगल में घास लेने गई महिलाओं से पीछे भी भागा। महिलाओं ने गुलदार की ओर पत्थर फेंक उसे भगाया। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले करीब दो माह से लगातार गुलदार नजर आ रहा है। इस संबंध में वन विभाग को भी सूचित कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *