Wednesday, September 3News That Matters

शनिवार को देहरादून के ADM एसके बरनवाल पर गिरी गाज, राजस्व परिषद में किए गए अटैच, लापरवाही से लेकर नकारात्मक बयानों की मिल रही थी शिकायत..

शनिवार को देहरादून के ADM एसके बरनवाल पर गिरी गाज, राजस्व परिषद में किए गए अटैच,



देहरादून:

राजधानी देहरादून में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शिव कुमार बरनवाल को हटाए जाने से जुड़ा आदेश जारी किया गया है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद में संबद्ध किए गए हैं. दरअसल शिव कुमार बरनवाल पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठनों के विरोध के दौरान मामला न संभाल पाने को लेकर चर्चाओं में थे. आरोप है कि जिलाधिकारी कार्यालय में  अगस्त को प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे बजरंग दल के सदस्यों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के बजाय उनके द्वारा गलत बयानबाजी की गई.

हालांकि, इसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म कर लिया था. लेकिन इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में हिंदू संगठनों के साथ प्रशासन की गहमागहमी खासी चर्चाओं में रही थी. इस पूरे प्रकरण के बाद अब अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल को एडीएम देहरादून पद से हटा दिया गया है. आदेश में साफ किया गया है कि इस पद से हटने के बाद फिलहाल शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद में संबद्ध रहेंगे

बताया जा रहा है कि सीनियर पीसीएस अधिकारी पर हुई कार्रवाई की बड़ी वजह हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पैदा हुए हालात ही थे. वही एक अन्य मामले पर भी देहरादून एडीएम काफी चर्चाओं पर रहे थे.. साथ ही कुछ समय पहले बेरोजगार संघ का घंटाघर का प्रदर्शन .. से लेकर..अन्य मामलो में उनके द्वारा किये गये.. बयान बाजी या व्यवहार से भी अधिकारी नाराज थे.
वहीं ऋषिकेश आईडीपीएल अतिक्रमण पर भी जनता के साथ किए गए बहस में उनका तर्क लोगों को पसंद नहीं आया था. उनका वह वीडियो भी खुब वायरल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *