प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने स्वतन्त्रता दिवस पर किया झण्डारोहण, बोले कर्मचारियो अधिकारी से आओ ले सकल्प हम निष्ठा एवं ईमानदारी से जनहित में कार्य करें।
15 अगस्त को महेन्द्र सिंह राणा ने विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया।
अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि आज हम स्वतन्त्रता की 75वीं वर्ष गांठ मना रहे है सबसे पहले मैं उन शहीदों को नमन करता हॅू जिन्होने आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी आज उन्हीं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की बदोलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है, हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की स्वतन्त्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अधिकारी अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी से जनहित में कार्य करें। तथा विकास कार्यो की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। यही हमारी उन शहीदों के प्रति सच्ची श्रृद्धाजलि होगी इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज सहायक खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र नेगी, पंचायत सज्जन रावत एवं विकास खण्ड के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने झण्डारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा बी0आर0सी0 कीर्तिखाल में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत हितवह व्यक्यिों को स्वामित्व योजना के कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर प्रमुख द्वारा अपने सम्बोधन में कहा की मैं हर समय आपकी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर हॅू। सम्बंधित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को उनका जमीनी हक देने पर मुझे बहुत खुशी है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानून गो अंकित कुमार वर्मा एवं क्षेत्रीय पटवारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात प्रमुख द्वारा भैरवगढ़ी मन्दिर
प्रमोद सिंह रावत ग्राम बखरोड़ी गांव भैरवगढ़ी फर्नीचर पंचशील उद्योग द्वारा आयोजित भण्डारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया
महिला मंगल दलों द्वारा कीर्तन मण्डलियों के कीर्तन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर में भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, अर्जुन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष, प्रदीप डोबरियाल प्रधान राजखिल,यशपाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, कुलभूषण जी जिला पंचायत सदस्य, विजय सिंह प्रधान कलोडी,छवि भाई जी कीर्तिखाल, कीरत सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री बिक्रम सिंह बिष्ट जी भैरवगढ़ी फर्नीचर (मैनेजर), श्री श्यामसिंह जी प्रधान सिमल्या, भारत सिंह रावत जी ग्वीन बड़ा, कल्याण सिंह जी प्रधान बखरोड़ी, संदीप रावत जी कीर्तिखाल, विक्रम सिंह जी सचिव भैरवनाथ मन्दिर।