उत्तराखंड में कोरोना के 207 मामले अकेले हरिद्वार से 101 ओर
उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही चिंता भी बढ़ गई है। सोमवार को 207 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 101 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 47 नैनीताल, 38 देहरादून, छह पौड़ी गढ़वाल, पांच-पांच अल्मोड़ा और उत्तरकाशी, दो चंपावत, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग, टिहरी ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। चार मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 101 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7800 हो गया है। हालांकि, इनमें से 4538 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 3134 मामले एक्टिव हैं, जबकि 90 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि 55 वर्षीय महिला को 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। उन्होंने डायबिटीज थी और नेफ्रोथैरेपी भी चल रही थी। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें यहां आइसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया था। सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन की मदद से उनके शव को परिजनों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक कराया जा रहा है। वहीं, एसटीएच में दो और मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक महिला रामनगर की रहने वाली है। उसकी उम्र 48 साल की थी। उसे सांस और निमोनिया से संबंधित दिक्कत थी। दूसरा व्यक्ति कालाढूंगी का रहने वाला था। उसकी उम्र भी 45 साल की थी। दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की एम्स अस्पताल में मौत हुई है।