दिल्लीः उत्तराखंड के IAS अधिकारी और टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केन्द्र की मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेकेट्री के पद पर नियुक्त मिली है। मौजूदा वक्त में मंगेश घिल्डियाल टिहरी के जिलाधिकारी है।
पीएम कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इनमें उत्तराखंड के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल का नाम भी शामिल है। दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल द्वारा कराए गए केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए थे। इसके अलावा रुद्रप्रयाग और टिहरी के डीएम रहते हुए कोरोना महामारी के दौरान किए गए कामों के लिए भी उनकी खासी सराहना हुई है। 2011 बैच के आईएएस मंगेश की पहली ही पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में रुद्रप्रयाग में हुई थी।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री नियुक्त किया गया है जबकि उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है।