उत्तराखंड में लोकपर्व हरेला की धूम…
पेयजल निगम के एमडी एससी पंत ने भी किया वृक्षारोपड.. कहा वृक्षा रोपड़ के साथ ही हमको उनके संरक्षण की दिशा में भी विशेष ध्यान देना होगा..
पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं.. आम से लेकर खास तक वृक्षारोपण करते दिखाई दे रहे हैं हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शान्ति, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व सामाजिक सद्धभाव का पर्व एवं ऋतु परिर्वतन का भी सूचक है। यह दिवस प्रकृति व मानव के सह अस्तित्व को स्मरण करने व प्रकृति संरक्षण केu हमारे प्रण को पुनः दोहराने का दिन है। इस साल हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 8 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। और यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा
हरेला के पावन पर्व के उपलक्ष्य मैं पेयजल निगम परिवार ने प्रबंध निदेशक सुरेश चंद पंत के नेतृत्व वृक्षारोपड किया जी हा संतला देवी क्षेत्र ग्राम गलजवाड़ी मे नून नदी के तट पर प्रबंध निदेशक पेयजल निगम एससी पंत द्वारा वृक्षारोपड किया गया… साथ ही सभी साथियों ने वृक्षारोपण किया
इस अवसर पर पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक सुरेश चंद पंत ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वृक्षा रोपड़ के साथ ही हमको उनके संरक्षण की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा.. उन्होंने कहा कि जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में भी हमको विशेष ध्यान देने की जरूरत है और पर्यावरण के संरक्षण में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा
इस अवसर पर पेयजल निगम परिवार के एसई बंसल , कौशिक , बरनवाल , मिशा सिन्हा एवं प्रवीण राय, ईई हेम जोशी , राजेश गुप्ता, कंचन , भारती रावत एई मनोज जोशी अनंत भदुला सहित जनप्रति निधिदीपक पुंडीर, उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत देहरादून, प्रेम सिंह सिंह पवार, उपाध्यक्ष, मसूरी मण्डल, शोभित पुंडीर, विनोद थापा, रणजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे