Monday, July 14News That Matters

विधायक महेश नेगी प्रकरणः पुलिस ने कराया पीड़िता का मेडिकल

देहरादूनः बीजेपी विधायक महेश नेगी प्रकरण मामले पर सोमवार को विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का पुलिस ने मेडिकल कराया। मामले की जांच एसआईएस कर रही है। वहीं 3 दिन पहले महिला के बयान भी दर्ज किए गए थे।

आपको बता दें कि द्वाराहाट की एक महिला जो देहरादून रहती है उसने द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी कहा है कि विधायक से उसे एक बेटी भी है जिसका विधायक के साथ डीएनए टेस्ट होना चाहिए। वहीं विधायक की पत्नी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। हाल ही में विधायक पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है।