देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 336 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58360 हो चुका है। उत्तराखंड में अभी तक 51486 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल प्रदेश में 5527 एक्टिव केस हैं, तो वहीं राज्य में 933 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी तक 825036 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 14554 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है।
सोमवार को 11632 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 10679 सैम्पल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए। तो देहरादून में 84, पौड़ी में 82, चमोली 62, नैनीताल 25, यूएसनगर 19, उत्तरकाशी 18, हरिद्वार 16, पिथौरागढ़ 10, रुद्रप्रयाग 08, चंपावत 04, बागेश्वर 04, टिहरी 03 और अल्मोड़ा में 01 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।