उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है। आज की सुबह भी कोहरे में लिपटी हुई है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की हल्की बारिश की संभावना जताई है। अन्य जगहों पर मौसम साफ और शुष्क बने रहने की संभावना है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय सिस्टम कमजोर पड़ गया है। बुधवार को कुछ जगहों पर इसका हल का प्रभाव दिख सकता है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच कहीं-कहीं पर छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 27 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 से 31 जनवरी के दौरान कुमाऊं में अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। धूप खिली रहने से तापमान में वृद्धि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here