उत्तराखंड में आज 497 कोरोना पजिटिव , 6 की मौत और 20 लोगो के कोरोना पॉजटिव मिलने की अफवाह पर यहा भीड़ इकट्ठी हो गई थी
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दे की मंगलवार को भी 497 नए मामले सामने आए हैं, ओर सबसे अधिक 105 मामले ऊधमसिंहनगर से हैं
99 देहरादून
98 नैनीताल
68 हरिद्वार
42 टिहरी गढ़वाल
39 पौड़ी गढ़वाल
22 चंपावत
दस बागेश्वर
आठ उत्तरकाशी
चार अल्मोड़ा
एक-एक माले पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं।
वहीं आज 239 ठीक हुए हैं
जबकि छह लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12961 हो गई है, जिनमें से 8724 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4024 मामले एक्टिव हैं, जबकि 164 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 49 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वही आज
20 के कोरोना पॉजटिव मिलने की अफवाह पर भीड़ इकट्ठी हो गई थी



बता दे कि
ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शीशम झाड़ी में 150 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिलाधिकारी टिहरी के आदेश पर प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। मंगलवार को यहां गली नंबर 9 में यह अफवाह फैल गई कि 20 पॉजिटिव महिलाओं को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम लेने आ रही है। अफवाह तेजी के साथ फैली और लोगों की भीड़ घरों से बाहर निकल आई। शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रख रहा था।
कंटेनमेंट जोन बैरियर के पास यह भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। यहां उपस्थित नागरिकों को पुलिस ने समझाया कि इस तरह की अफवाह पर कोई विश्वास ना करें। इतना जरूर है कि कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ उन्हें ही यहां से कॉविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। उपस्थित लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस जीप के स्पीकर से चेतावनी जारी की। उपस्थित भीड़ को समझाया गया कि यदि लोग अपने घरों में नहीं लौटे तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी। ओर लगभग फिर एक घंटे बाद भीड़ यहां से वापस लौटी।