Sunday, February 23News That Matters

आज पहाड़ी राज्य में 278 नए संक्रमित मिले, ओर 10 की मौत, हो गई तो मरीजों की संख्या 8900 पार पूरी रिपोर्ट पढ़े

आज पहाड़ी राज्य में 278 नए संक्रमित मिले, ओर 10 की मौत, हो गई तो मरीजों की संख्या 8900 पार पूरी रिपोर्ट पढ़े



देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 278 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इन्हें मिला कर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 8901 पहुंच गई है।
आज प्रदेश में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है दुःखद
दून मेडिकल कॉलेज में चार,
एम्स ऋषिकेश में तीन
सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तीन संक्रमितों ने दमतोड़ा है।
प्रदेश में अब तक 112 संक्रमितों की मौत हो चुकी है
जबकि, 3020 एक्टिव केस हैं।
आज 7408 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।
ऊधमसिंह नगर जिले में 85
कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इनमें एक रूस, एक बनारस, दो नोएडा, एक गाजियाबाद, एक लद्दाख, एक दिल्ली, तीन बरेली, एक हरियाणा, एक गुरुग्राम, एक पीलीभीत, दो पंजाब, दो नेपाल, एक मध्य प्रदेश से आया है।
वहीं एक प्रसव पूर्व जांच के लिए आई महिला और 48 मरीज संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। 
हरिद्वार जिले में 73 कोरोना मरीज मिले हैं।
इनमें 33 संपर्क में आए 40 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है
। नैनीताल जिले में 34 मरीज संपर्क में आए हैं।
पौड़ी जिले में 25 संक्रमितों में तीन दिल्ली,
17 संपर्क में आए और पांच की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
देहरादून जिले में 21 संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
टिहरी जिले में 16 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है
।  पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में छह-छह संक्रमित मरीज मिले हैं।
चंपावत जिले में सात संक्रमितों में पांच एसएसबी के जवान हैं।
एक रूस से आया है और एक मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
रुद्रप्रयाग जिले में चार और चमोली जिले में एक संक्रमित मरीज मिला है। 
आज मिले संक्रमित मामले
ऊधमसिंह नगर में   85
हरिद्वा में   73
नैनीताल में 34
पौड़ी  में  25
देहरादून   में   21
टिहरी    में 16
चंपावत    में   07
पिथौरागढ़   मैं 06
उत्तरकाशी  मैं          06
रुद्रप्रयाग   मै    04
चमोली    मैं 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *