Saturday, February 22News That Matters

त्रिवेंद्र तेरे राज में : शानदार रहा उत्तराखंड का प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर पर मिले तीन पुरस्कार  

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: शानदार रहा उत्तराखंड का प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर पर मिले तीन पुरस्कार 

बधाई उत्तराखंड : स्वच्छता में आपको ( उत्तराखंड ) को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का तीसरा पुरस्कार मिला है

नगर पंचायत नंद प्रयाग को सिटीजन फीडबैक श्रेणी में देश में पहला स्थान बधाई

अल्मोड़ा कैंट बोर्ड को सिटीजन फीडबैक श्रेणी में मिला तीसरा स्थान बधाई

जी हा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड के शहरी निकायों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा हैं
बता दे कि इस बार उत्तराखंड को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।
ओर कल वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित कर ये पुरस्कार दिए। 
एक लाख से कम आबादी वाले निकायों की श्रेेेणी में नगर पंचायत नंद प्रयाग ने सिटीजन फीड बैक श्रेणी में देश में पहला और अल्मोड़ा कैंट बोर्ड ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है। 

कल यानी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णवी और अल्मोड़ा कैंट बोर्ड की सीईओ आकांक्षा तिवारी ने पुरस्कार प्राप्त किए। 
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता सर्वेेक्षण में पुरस्कार प्राप्त करने वाले निकायों को बधाई देते हुए कहा कि निकायों को इसी मनोयोग से आगे कार्य करना होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेेेेणी में प्रदेश के छह निकायों की स्वच्छता रैकिंग में सुधार हुआ है। स्वच्छता के बल पर हम अनेक बीमारियों से बचाव सकते हैं।  
एक नज़र डालते है
पिछले साल की तुलना में 6 महत्वपूर्ण निकायों की स्वच्छता रैंकिंग पर
देहरादून की
स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी      384 अब  2020 में आई 124
       
रुड़की  की  स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी   281 अब  2020 में आई 131

हरिद्वार की  स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी  376 अब  2020 में आई 244

काशीपुर की  स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी 304   अब  2020 में आई 139
हल्द्वानी की  स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी 350   अब  2020 में आई 229

     रुद्रपुर  की  स्वच्छता रैंकिंग 2019 में थी  403 अब  2020 में आई 316

वही स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून की रैकिंग में सुधार पर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुश नज़र आये

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देहरादून शहर को रैकिंग में मिले सुधार के लिए नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा और मुख्य नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय को बधाई दी। बता दे कि सर्वेक्षण-2020 में देहरादून शहर को 124वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि 2019 के सर्वेक्षण में शहर को 384वां स्थान प्राप्त था
इस बीच एक शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने मेयर देहरादून एवं मुख्य नगर आयुक्त के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्वच्छता में काफी सुधार किया है। जो सर्वेक्षण के एक साल में आये 260 अंकों के उछाल से स्पष्ट होता है।
स्वच्छता के क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना है। पिछले व
साल के मुकाबले शहरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वही उन्होंने इसके लिये समेकित प्रयासों की भी जरूरत बताई। 
तो वही  मुख्य नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के सभी नगर निगमों में देहरादून को प्रथम तथा नगर निकायों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मेयर
सुनील उनियाल गामा ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि देहरादून में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आगे भी ओर तेजी से दिया जाएगा।

 

तो वही पहाड़ी राज्य न्यूज़ पोर्टल पर
पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष ओर भाजपा के तेज तर्रार युवा नेता बीर सिंह पवार ने मेयर सुनील उनियाल गामा को बहुत बहुत बधाई दी
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ देहरादून की जनता ने उन्हें मेयर बनाया है वे उस उम्मीद पर खरा उतर रहे है , वे देहरादून नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए बजट शाशन से पास कराना ओर उसको समय पर
खर्च करना वो भी गुडवत्ता के साथ , जीरो टालरेश की नीति के साथ ही काम करना उनको आता है
हम इस मौके पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी का आभार भी प्रकट करना चाहेगे की उन्होंने देहरादून के मेयर के टिकट के लिए योग्य, कुशल, ईमादार , साफ ,सादगी छवि वाले भाई सुनील उनियाल गामा  को चुना था
जिस पर मेयर खरे उतरते नज़र आ रहे है।लेकिन अभी उनके आगे चुनोतियो का पहाड़ खड़ा है देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाना है इसलिए उनके द्वारा लिए जाने वाले  आगे एक एक फैसले देहरादून की तस्वीर बदलेगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *