पहाड़ी राज्य
उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 386 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 246 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक 66 मामले उत्तरकाशी में सामने आए हैं।
50 नैनीताल
47 देहरादून
36 ऊधमसिंह नगर
20 हरिद्वार।
नौ पौड़ी गढ़वाल
छह रुद्रप्रयाग,
पांच टिहरी गढ़वाल,
तीन चमोली,
दो अल्मोड़ा,
एक-एक मामले चंपावत और बागेश्वर में सामने आए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8254 हो गया है, जिनमें से 5233 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 2885 मामले एक्टिव हैं, जबकि 98 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।