नैनीताल में 95 , हरिद्वार 42 , बागेश्वर में 31 से लेकर पूरे उत्तराखंड में आज 264 तक पहुचा कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ ।
by admin
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है शनिवार को 264 नए मामले सामने आए हैं सबसे अधिक 95 मामले नैनीताल से सामने आए हैं 27 देहरादून से 42 हरिद्वार से 31 बागेश्वर से 30 ऊधमसिंहनगर से 17 उत्तरकाशी से सात पिथौरागढ़ से दो टिहरी गढ़वाल से एक रुद्रप्रयाग से सामने आए आया है ओर चार-चार मामले अल्मोड़ा, पौड़ी और चंपावत से हैं। वहीं आज 162 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है, जिनमें से 4330 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 2996 मामले एक्टिव हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज पूरी राज्य से बाहर जा चुके हैं।
कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में तैनात दो स्टाफ नर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक स्टाफ नर्स कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से आई थी। दो स्टाफ नर्सों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मचा हुआ है। प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वागीश चंद्र काला ने बताया कि दोनों स्टाफ नर्स के सैंपल 27 जुलाई को लिए गए थे। बताया उनके संपर्क में आए 54 व्यक्ति आए थे, जिन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। डोईवाला क्षेत्र में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सेना का जवान भी शामिल है।