Sunday, February 23News That Matters

उत्तराखंड के पहाड़ में : ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार , उठा सवाल हम आगे कैसे करे किसी ट्रक ड्राइवर पर विश्वास ?

ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म के  आरोपी  गिरफ्तार 

 

 

रिपोर्ट
भगवान सिंह देवप्रयाग

बता दे कि जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर तीन धारा के पास एक ट्रक में ड्राइवर ने कल सुबह विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म कर दिया।
वही जब स्थानीय लोगों को मालूम चला तो चालक को पकड़कर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की।

वही पुलिस ने मामले मे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ड्राइवर की पहचान राजेश निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक में सामान भरकर ऋषिकेश से चमोली जा रहा था। अभियुक्तगण द्वारा घर से देवप्रयाग जा रही 24 वर्षीय पीड़िता को देवप्रयाग ले जाने के नाम पर पहले ट्रक में लिफ्ट देने के लिये बिठाया गया,
उसके बाद उसमें से दो अभियुक्तों द्वारा ट्रक के ही अन्दर, स्थान एनएचपीसी गैस्ट हाउस के पास पीड़िता से दुष्कर्म किया गया।

थानाध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि महिला का मेडिकल भी करा लिया गया है।

नाम_पता_अभियुक्तगण
1 राजीव कुमार पुत्र लाखन कुमार निवासी म0न0 426, कसेरवा,शाहपुर-5 मुज्जफर नगर,उत्तर-प्रदेश, उम्र-35 वर्ष।2 सतवीर पुत्र स्व श्री जयप्रकाश निवासी म0न0- 257, सिहानी, नन्दग्राम, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश, उम्र-49 वर्ष।3 विकास मलिक उर्फ बीनू पुत्र लखमीचन्द निवासी म0न0-308ए, सिहानी, मोठी,गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश, 35 वर्ष।

बहराल इस घटना के बाद पहाड़ की शांत वादियो में फिर से ग्रहण लग गया है तो पहाड़ का भी पहाड़ तक गाड़ी चलाने वालों से विस्वास उठ गया है..
सतर्क रहना पहाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *