उत्तराखंड: इस जगह पर बीन बजी तो रेडियो से लिपट गया सांप, मची अफरा तफरी

हरिद्वार : रेडियो पर बज रहे गीत की धुन से ताल मिलाते हुए बीन बजने पर बिल में बैठे एक सांप का भी दिल मचल गया और वह बिल से बाहर निकल आया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांप रेडियो से लिपट गया और काफी देर तक फन उठाए रहा। यह नजारा देखने के लिए आसपास तमाशबीनों का मजमा लग गया। साथ ही मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय भी बन गया।
गुरुवार को हरिद्वार के तुलसी चौक पर निरंजनी अखाड़े जाने वाले रास्ते पर गंगा किनारे अपनी झोपड़ी के बाहर एक फक्कड़ साधु रेडियो पर गाने सुन रहा था। बताया गया है कि रेडियो पर गीत के दौरान बीन बजने पर एक सांप बिल से बाहर निकल आया। अचानक सांप को देख फक्कड़ साधु उठ खड़ा हुआ। इस बीच सांप रेडियो से लिपट गया। फक्कड ने सांप को हटाने का प्रयास भी किया। लेकिन, पांच मिनट तक सांप ने रेडियो नहीं छोड़ी। बाद में सांप वापस बिल में चला गया।