Sunday, February 23News That Matters

यमकेश्वर विधानसभा की जनता के लिए तो द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ही विधायक है, आदमखोर बाघ को मारने की दिलाई परमिशन बोली जनता राणा जी ज़िंदाबाद

यमकेश्वर विधानसभा की जनता के लिए तो द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ही विधायक है
आदमखोर बाघ को मारने की दिलाई परमिशन बोली जनता राणा जी ज़िंदाबाद


जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर
विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गांव ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का हमले आये दिन होता रहता है जिससे गांव वाले दहशत में है
बीते मंगलवार की सुबह भी बाघ ने द्वारीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कांडी में नेपालियों के डेरे में घुसकर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया था बाघ ने टेंट में घुस कर वहां सो रहे वीर बहादुर (32 वर्ष) पर हमला कर दिया। गुलदार ने उससे टेंट से बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन अन्य श्रमिकों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद गुलदार टेंट से बाहर निकल जंगल की ओर भाग गया था फिर जैसे तैसे भाई की जान बच गई पर वो घायल भी हो गया
वही इससे पहले ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी में भी एक जुलाई की शाम गुलदार ने एक युवक को निवाला बना दिया था।
इस बीच प्रधान प्रहलाद सिंह नेगी ,राजेश रतूड़ी,भगत सिंह नेगी, हरीश ,मनोज सिंग नेगी, सुखवीर नेगी, भागचंद नेगी ,मोहनलाल, सुरेशा नंद,कमल बहादुर,वीर सिंह ,रवि,दलीप सिंह नेगी,सुखपाल सिंह नेगी,शिवदयाल सिंह नेगी,गोदांबरी देवी ,प्रभा देवी शकुंतला देवी रामप्यारी देवी सुनीता देवी रीना देवी सुमन सिंग,अंकित सुयकांट मुकेश नेजी मातवर सिंह नेगी हल्वीर नेगी प्रवेश कुमार, मनोज बर्थवाल आदि सभी गांव वाले बाघ को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग करते हुए धरने पर भी बैठे थे
वही द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा स्वयं पूरे घटनाकर्म में से दुःखी तो थे ही इसके साथ मुख्यमंत्री धामी सहित वन महकमे के अधिकारियों से लेकर मंत्री हरक सिंह से लगातार बात कर रहे थे ब्लाक प्रमुख स्वयं गॉव के लोगो के साथ शामिल होकर आम जन मानस के आक्रोश को देखते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे थें
इससे पहले प्रमुख ने ही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन , मुख्य वन संरक्षक देहरादून, जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल एवं वनाधिकारी लैन्सडाउन को पत्र लिखकर आदमखोर बाघ को मारने के सम्बन्ध में लिखा था और प्रमुख महेंद्र राणा के पत्र ल बाद ही आदमखोर बाघ को मारने के सम्बन्ध में आदेश दिए गए
जिसको प्रमुख ने आम जनता के बीच में पढकर सुनाया।
बहराल शासन ने 30 दिन के लिए
द् सैयद अली बिन हादी शिकारी को आदमखोर बाघ को मारने के लिए तैनाती कर दिया है

जिसके बाद गाव वालो ने धरना समाप्त करते हुए। महेंद्र राणा को धन्यवाद कहा
इस अवसर पर दीपचन्द्र शाह प्रधान किन्सुर, रमेश सिंह पूर्व प्रधान किन्सुर, प्रधान ग्राम पंचायत कांडी प्रल्हाद सिंह जी , संजय बिष्ट प्रधान नौगाॅव, सतीस बिष्ट प्रधान हथनुड़, सुबोध सिंह मरोड़ा पूर्वप्रधान, दिगविजय सिंह दयसेण, धीरज सिंह किन्सुर, श्रीमती लक्ष्मी रावत किन्सुर, अनीता देवी प्रधान नौगाॅव, श्रीमती वन्दना बिष्ट व्यासचटटी ,संजीव जुयाल , प्रधान दाबड़ राजेन्द्र सिंह राणा , क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सदस्य संदीप राणा जी, संजय बिष्ट व्यासचट्टी जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट कठुड़ और समस्य भाइयो बहिने उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *