पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ में दर्द ही दर्द
13 साल की मासूम बच्ची को
तेंदुआ ने बना डाला अपना निवाला दुःखद
ख़बर दुःखद है
अपने उत्तराखंड के भीमताल में ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराण गांव में बुधवार शाम लगभग चार बजे मां के साथ खेत में खड़ी 13 साल की किशोरी को एक तेंदुआ उठाकर ले गया।
उसके बाद छानबीन करने पर कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में मासूम का शव मिला !
वही
स्थानीय निवासी इंद्र लाल ने बताया कि नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया घर के पास खेत में अपनी मां रेखा के साथ थी।
जानकारी अनुसार मां चारा काट रही थीं और नेहा पास ही खड़ी थी। तभी अचानक तेंदुआ नेहा को उठाकर ले गया। यह देख नेहा की मां ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए।
वे आननफानन में तेंदुए के पीछे गए। तेंदुआ तो नहीं दिखा, लेकिन नेहा का शव कुछ ही दूर दूसरे खेत में पड़ा मिला।
शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
वही विभाग की टीम आई और उसने गश्त शुरू कर दी।
तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की भी कार्रवाई की जा रही है
बता दे कि नेहा सातवीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता खेतीबाड़ी कर अपना परिवार चलाते हैं। परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। घर पर नेहा के जाने से घर पर मातम पसरा हुवा है