Tuesday, January 21News That Matters

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ में दर्द ही दर्द 13 साल की मासूम बच्ची को तेंदुआ ने बना डाला अपना निवाला दुःखद

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ में दर्द ही दर्द
13 साल की मासूम बच्ची को
तेंदुआ ने बना डाला अपना निवाला दुःखद

ख़बर दुःखद है
अपने उत्तराखंड के भीमताल में ओखलकांडा ब्लॉक के तुषराण गांव में बुधवार शाम लगभग चार बजे मां के साथ खेत में खड़ी 13 साल की किशोरी को एक तेंदुआ उठाकर ले गया।
उसके बाद छानबीन करने पर कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में मासूम का शव मिला !
वही


स्थानीय निवासी इंद्र लाल ने बताया कि नेहा कफल्टिया पुत्री हृदयेश कफल्टिया घर के पास खेत में अपनी मां रेखा के साथ थी।
जानकारी अनुसार मां चारा काट रही थीं और नेहा पास ही खड़ी थी। तभी अचानक तेंदुआ नेहा को उठाकर ले गया। यह देख नेहा की मां ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए।
वे आननफानन में तेंदुए के पीछे गए। तेंदुआ तो नहीं दिखा, लेकिन नेहा का शव कुछ ही दूर दूसरे खेत में पड़ा मिला।
शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
वही विभाग की टीम आई और उसने गश्त शुरू कर दी।
तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की भी कार्रवाई की जा रही है
बता दे कि नेहा सातवीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता खेतीबाड़ी कर अपना परिवार चलाते हैं। परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। घर पर नेहा के जाने से घर पर मातम पसरा हुवा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *