Saturday, February 22News That Matters

मुख्यमंत्री धामी ने कहा 4 दिन का लंदन प्रवास सफल रहा, मुझे उम्मीद आने वाले समूह में हमें और अच्छे निवेश बड़ी संख्या में प्राप्त होंगे, शुरुआत हो गई है..

 

मुख्यमंत्री  धामी  ने कहा कि में सभी अप्रवासी भारतीयों का
अप्रवासी उत्तराखंड के भाई बहनों का सबका में दिल से आभार व्यक्त करता हूं उनका धन्यवाद करता हूं ..कि यहां पहुंचने पर उन्होंने जिस प्रकार से अपना आशीर्वाद दिया, अपना स्नेह दिया… निश्चित रूप से वो उनका हमारे देश के प्रति उत्तराखंड के प्रति.. लगाव है वह मुझे देखने को मिला, जिस प्रकार से यहां पहुंचने पर वाद्य यंत्र के द्वारा अपनी संस्कृति जो हमारी धरोहर है.. उसको इंग्लैंड के अंदर भी जिस प्रकार से उन्होंने   यहां पर आत्मीय भाव से समान किया स्वागत किया.. मैं अभीभूत हूं और बहुत भावुक करने वाला क्षण है  कि उत्तराखंड से आकर. इतनी दूर उन्होंने अपने कर्म से.. जिस प्रकार से अपने को यहां पर स्थापित किया है …. निश्चित रूप से वह हिमालय की तरह अडिंग है.. और उन्होने हर क्षेत्र में अपना एक मुकाम हासिल किया है… सम्मान  प्राप्त किया है मैं भगवान बद्री विशाल से. बाबा केदारनाथ से सभी देवताओं से प्रार्थना करता हूं कि भगवान इनको हमेशा स्वस्थ रखें दीर्घायु करें.. हर प्रकार से इनको जीवन में.. आगे बढ़ाएं …..

मैं जब यहां इंग्लैंड में लंदन में अनेको  स्थान पर जहां भी मैं गया…. और भारतवासी से आप प्रवासी भारतीयों
से जब मैं मिला …. तो उनके मन में एक गजब का उत्साह.. गजब का विश्वास पैदा हुआ है और यह सब हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की लीडरशिप के कारण उनके नेतृत्व के कारण….. हर भारत वासी जो आज दुनिया  के किसी भी कोने में रहता हों. उसके मन में एक विश्वास जागृत हुआ है.. कि वह हर फील्ड में एक मुकाम हासिल कर सकता है

हर फिल्ड  में नेतृत्व कर सकता है यहां जो 4 दिन का जो प्रवास रहा है .वह सफल रहा और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समूह में हमें और अच्छे निवेश बड़ी संख्या में प्राप्त होंगे.

उत्तराखंड से माननीय प्रधानमंत्री जी का मर्म-कर्म का रिश्ता है ..
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था अच्छी है.
हम वो नीतियाँ अमल में लाए हैं जो
हमारे निवेशकों के लिए उद्योग समूह के लिए., उत्तराखंड में निवेश करने वालों के लिए. बहुत प्रकार से लाभकारी होने वाली है. इसलिए हम आप सभी को आमंत्रित करते हैं कि आगामी 9 10 दिसंबर को…
उत्तराखंड ग्लोबल सम्मिट.. मैं आप सब प्रतिभा करें… और निवेश करिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *