चमोलीः जोशीमठ के किमाणा गांव में एक बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बच्ची को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। जबकि बच्ची की मां को भी उल्टी-दस्त की शिकायत पर गांववासियों ने करीब 10 किलोमीटर डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक गांव के कई लोगों को भी उल्टी दस्त की शिकायत है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।
आपको बता दें कि किमाणा गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। मंगलवार देर शाम गांव की ही एक महिला और उनकी 12 साल की बेटी को उल्टी-दस्त हुए। दोनों की तबीयत काफी खराब होने लगी, लेकिन गांव के आस-पास कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से बच्ची ने रात में दम तोड़ दिया। जबकि महिला को सुबह गांववासियों ने डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया। महिला को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
गांव वालों का कहना है कि गांव में स्वास्थ्य सुविधा न के बराबर है। स्वास्थ्य सुविधा और सड़क होने के कारण ही बच्ची की मौत हुई। फिलहाल गांव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है।