- सीएम तीरथ के निर्देश पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया हरिद्वार दौरा
- मुख्य सचिव ने की कुंभ कार्यों की प्रगति की समीक्षा
- अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश
अधिकारियो के साथ बैठक के बाद मुख्य सचिव CCR के पास निर्मित अस्थाई पुलों का निरीक्षण करते हुये हरकी पैड़ी पहुंचे। मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान दिव्यांगजनों के लिए बने आटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर को देखा। उन्होंने महिला चेंजिंग रूम की संख्या में 10 की और बढ़ोतरी करने, उस एरिया को ढ़कने और श्री गंगा सभा के कार्यालय से सटे महिलाओं के लिए बने चेंजिंग रूम के ऊपर की सीढियों पर महिला पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए.



इसके बाद मुख्य सचिव दूधाधारी स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल में बनी कोविड यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मेलाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ0 अर्जुन सिंह सेंगर से कोविड यूनिट की सुविधाओं, डाक्टरों की तैनाती आदी की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कोविड परीक्षण केंद्र के काउंटर, वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बनाई जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। यहां से निकलकर मुख्य सचिव ने पावनधाम में बने 150 बेड के बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मेल-फीमेल वार्ड, आईसीयू, सीसीयू का निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव ने इसके बाद नीलधारा चंडीटापू स्थित मीडिया सेटर का निरीक्षण किया। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, नोडल अधिकारी मीडिया कुंभ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं को देखकर मुख्य सचिव ने संतोष जताया।
दोपहर बाद मुख्य सचिव श्री गोविंद घाट, बैरागी कैंप में सेक्टर चिकित्सालय का निरीक्षण, गौरीशंकर सेक्टर में 50 बेड के अस्पताल, अस्थायी बस अड्डे, पार्किंग, रैन बसेरे आदी का निरीक्षण किया, भीमगोडा कुंड की समुचित सफाई कराने और अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिये। मोतीचूर स्थित अस्थायी बस स्टैंड और पार्किंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।