कुंभ क्षेत्र में होंगे 10 हजार अस्थायी शौचालय, 1670 स्नानागार की भी व्यवस्था

0
188

कुंभ मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। नोडल एजेंसी नगर निगम की ओर से इस दिशा में कवायद की जा रही है। मेला खत्म होने के बाद कार्यदायी संस्था को ही संपूर्ण मेला क्षेत्र की सफाई और समतलीकरण आदि कार्य करना होगा।

11 मार्च महाशिवरात्रि को पहला शाही स्नान होगा। लिहाजा मेला अधिष्ठान भी इसी अनुरूप अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस बार संपूर्ण मेला क्षेत्र की सफाई से लेकर शौचालय और कूड़े के उठान और निस्तारण के लिए नगर नगर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। बात मेला क्षेत्र में बनने वाले शौचालयों की करें तो संपूर्ण मेला क्षेत्र में 10,027 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे।

सके अलावा 6674 मूत्रालय और 1600 मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। मेला ड्यूटी को आए कार्मिकों के लिए 1670 स्नानागार की भी व्यवस्था रहेगी। उत्तर प्रदेश से अलग-अलग हिस्सों से मंगाए गए इन अस्थायी शौचालयों को भेल फाउंड्री गेट के पास खाली मैदान में जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। नगर आयुक्त जय भारत सिंह के अनुसार शौचालयों को स्थापित करने का काम शुरू करा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here