उत्तराखंड में कल तक 146 नए कोरोना पाजिटिव , तीन की मौत,
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में रोजाना कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को तीन संक्रमितों की मौत हुई और 146 कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 7600 के लगभग पहुंच गया है।
रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 3352 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।
देहरादून जिले में 51 लोग
संक्रमित मिले हैं।
इनमें 21 संक्रमित संपर्क में आए हुए हैं और 30 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
नैनीताल जिले में 33 और हरिद्वार जिले में 28 संक्रमित मरीज संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। उत्तरकाशी जिले में 12 संक्रमितों में नौ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर जिले में 10, चमोली जिले में 5, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में 2-2, अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला है।
वहीं, प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 77 वर्षीय महिला,
दून मेडिकल कॉलेज में 68 वर्षीय और 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 86 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मरीज
जिला मरीज
देहरादून 51
नैनीताल 33
हरिद्वार 28
उत्तरकाशी 12
ऊधमसिंह नगर 10
चमोली 05
पौड़ी 02
रुद्रप्रयाग 02
टिहरी 02
अल्मोड़ा 01
उत्तराखंड में कोरोना काल के बीते सप्ताह सैंपल जांच के साथ रिकवरी भी बढ़ी है और संक्रमित मामलों में कमी आई है। 20वें सप्ताह में सबसे अधिक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सरकार की ओर से जिलों को दिए निर्देशों के बाद सैंपल जांच में तेजी आई है, लेकिन संक्रमितों की मृत्यु दर नहीं थमी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। कोरोना काल के 20 वें सप्ताह (26 जुलाई से 1 अगस्त) में प्रदेश में कुल 30 हजार 904 सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 1486 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 835 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। 19 वें सप्ताह की तुलना में सैंपल जांच के साथ रिकवरी बढ़ी और संक्रमित मामलों में कमी आई, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ी है।
तो वही रुद्रपुर विधायक के छोटे भाई, बहू समेत छह लोग कोरोना संक्रमित
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई और बहू समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई।
विधायक के भाई और बहू दोनों की जांच शनिवार को ट्रूनेट मशीन से की गई थी।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि दोनों को कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले विधायक के भाई से कई लोगों का संपर्क हुआ है। अब उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कवायद चल रही है।
इधर, चंपावत में किसी कार्यक्रम से शामिल होकर लौटे विधायक ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर जांच कराई। इसके अलावा, ओमैक्स में तीन वर्षीय बालिका समेत चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि दोनों कॉलोनियों को सील करने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। उधर, नगर निगम के सफाई निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि रविवार को शहर के सभी कंटेनमेंट जोनों को दोबारा सैनिटाइज किया गया।
सेना के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव
चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन सेना के जवान हैं, जो कुछ दिन पहले ही आगरा से जोशीमठ पहुंचे थे और आर्मी अस्पताल में क्वारंटीन थे। इसके अलावा दो अन्य संक्रमितों में एक व्यक्ति मुरादाबाद से और एक देहरादून से जिले में पहुंचा था।
सीएमओ डा. जीएस राणा ने बताया कि सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण में भर्ती कर दिया गया है। वहीं टिहरी और रुद्रप्रयाग में दो-दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
टिहरी जिले में कोरोना पॉजिटिव आए दोनों लोग नरेंद्रनगर ब्लॉक के हैं। दोनों को कोविड केयर सेंटर सुरसिंगधार में आइसोलेट किया गया है। रुद्रप्रयाग में क्वारंटीन में रह रहे दो युवक पॉजिटिव आए।