देहरादून: उत्तराखंड में उपनल कर्मियों के लिए बनाई गई कैबिनेट की सब कमेटी ने उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी पर सहमति जता दी है. इसमें कुशल-अकुशल सभी तरह के उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसको लेकर आज विधानसभा में बैठक आहूत की गई थी. सब कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर हरक सिंह रावत संयोजक गणेश जोशी और सदस्य धन सिंह रावत मौजूद रहे.
बैठक के दौरान उपनल कर्मियों की भी बातचीत सुनी गई. साथ ही अधिकारियों से भी बात करते हुए सब कमेटी ने किसी भी उपनल कर्मी को नहीं निकाले जाने का फैसला लिया. साथ ही उपनल कर्मियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी का फैसला ले लिया गया है. अब इसको लेकर रिपोर्ट कैबिनेट की बैठक में लाई जाएगी. इसके बाद जल्दी उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.