मसूरी: बीते देर रात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया. अकादमी रोड पर पुश्ते के ढहने से साथ ही एक बड़ा पेड़ भी गिर गया. जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, मसूरी फायर सर्विस द्वारा देर रात पेड़ काटकर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया है, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. जिससे यमुनोत्री, पुरोला, कैंपटी और नैनबाग आदि जगह जाने वाले बड़े वाहन और बस फंस गए हैं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो गए हैं. वहीं मसूरी अकादमी रोड पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की नवनिर्मित बिल्डिंग का पुश्ता ढह जाने के चलते बड़े वाहन फंस गए हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग और अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंच कर सड़क पर टूटे पुश्ते का मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात को सुचारू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्य करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.
वहीं, त्यूनी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707-ए कैंपटी फॉल के कांडीखाल के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गया. सड़क पर आए मलबे के चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के माध्यम से मार्ग पर आए मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. कैंपटी पुलिस मौके पर यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से सड़क पर आए मलबा को हटाने में दिक्कतें सामने आ रही हैं.
वहीं, कैंपटी पुलिस इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि आज सुबह त्यूनी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707-ए पर पहाड़ी टूटने से मलबा आ गया है. जिससे मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग पर आए मलबे को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाने की कोशिश की जा रही है और जल्द मार्ग को सुचारू कर लिया जाएगा.