मुख्यमंत्री ने चंपावत क्षेत्र के विकास हेतु की ताबड़तोड़ 12 घोषणाएं..

 

श्रीमती गीता धामी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धामी सरकार द्वारा आदर्श चम्पावत का संकल्प लिया गया हैं उसमें प्राथमिकता के आधार पर विकास हो रहा है और विकास आगे भी किया जाएगा

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत जिले को उत्तराखंड का अग्रणी जिला बनाने के लिए अनेकों विकास कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं,इन योजनाओं से आज महिलाओं को उनके उत्पादों का बेहतर बाजार व मूल्य मिल रहा है।
जिस कारण आज मुख्यमंत्री सशस्क्त बहिना उत्सव योजना लागू के बाद प्रदेश में इनके 50 लाख रूपये से अधिक उत्पादों की बिक्री हो गई है। चंपावत जिले के सभी क्षेत्रों में आगे ले जाने हेतु विशेष परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सितंबर मांह में टनकपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए *श्रीमती गीता धामी ने जनपदवासियों को रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धामी सरकार द्वारा आदर्श चम्पावत का संकल्प लिया गया हैं उसमें प्राथमिकता के आधार पर विकास हो रहा है और विकास आगे भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा जन समस्याएं सुनने के साथ ही उन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है तथा ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। इसमें जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है*
कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र के विकास हेतु कुल 12 घोषणाएं की। जिसमें *केदारनाथ किमाड़ के अंतर्गत आने वाली सड़क का नाम शिक्षाविद/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित घनश्याम शास्त्री के नाम से करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगुल को इंटरमीडिएट में उच्चीकृत किए जाने।*
*टाकखनदक- करौली मोटर मार्ग का डामरीकरण व सुधारीकरण किए जाने।*
*हनुमान मंदिर एड़ी मेला स्थल लधौली का सौंदर्यीकरण किए जाने*
*कीमौटा-रिखाड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने।*
*बालातड़ी के गोलचोरा बैंड से खरही के मटखानी तक मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने।*
*चमतोला से ओलना मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने।*
*रामलीला मंच दुबचौड़ा हेतु यथाचित डीपीआर बनाकर धनराशि दिए जाने।*
*एड़ी फटक शिला मंदिर सड़क (1.5 किमी) का डामरीकरण किए जाने।*
*फुटलिंग मेला स्थल का सौन्दर्यकरण किए जाने।*
*रा०ई०का० दुबचौड़ा में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति और इसी विद्यालय का नाम शहीद विक्रम सिंह बिष्ट के नाम से किए जाने की घोषणा की*
*इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ता,वीर शहीदों के परिजनों,पूर्व सैनिक व उनकी वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया*।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here