देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी मानसून सीजन की चुनौतियों को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि चमोली के तपोवन रैणी क्षेत्र में आई आपदा में लापता लोगों के डेथ सर्टिफिकेट की कारवाई में तेजी लाएं ताकि प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी। उन्होंने आपदा को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक करने तथा न्याय पंचायत स्तर तक टीमें गठित कर आपदा प्रबंधन से संबधित सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को ग्राम स्तर तक सम्पर्क सूत्र बनाने और गांव स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों की पूरी लिस्ट अपडेट रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूकम्परोधी मकान बनाने के लिए राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। तथा एयर एम्बुलेंस के लिए केन्द्र सरकार को जल्द प्रस्ताव भेजा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here