टिहरीः ऋषिकेश से सटे टिहरी के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में कैलाश गेट चौकी के पास आपसी विवाद में महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने क्लीनिक संचालक डॉक्टर रेवत सिंह पुंडीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के मुताबिक महिला पत्रकार के पति रजनीश कुमार ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी कि शुक्रवार शाम 6 बजे पुंडीर क्लीनिक के संचालक रेवत सिंह पुंडीर उनके फ्लैट के गेट पर आकर गालियां देने लगा। इसके बाद डॉक्टर ने उनसे धक्का-मुक्की की।


इस दौरान बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी विनीता के सिर पर आरोपी ने एसी के स्टैंड से वार कर दिया। पुलिस के सामने पीड़िता का मेडिकल भी पेश किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एसी स्टैंड को भी बरामद कर लिया है।