Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड में उफान पर नदियां ,कॉपरेटिव बैंक का कर्मचारी नदी में बहा … मच गया कोहराम..

चमोली के थराली में सोमवार तड़के हुई भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी बरसाती नाले में एक बुलेट सवार शुभम चंद्र पुत्र हरगोविंद निवासी बैजनाथ बागेश्वर बह गया। थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक बुलेट सवार ने उफनते नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने उसे 200 मीटर दूर तक बहते देखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि 100 मीटर की दूरी पर बुलेट नाले के बीच में दिखाई दी। लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चल पाया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। शुभम कॉपरेटिव बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है।लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञानियों का ऐसा कहना है। वहीं मानसून फिर सक्रिय होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम विज्ञानियों ने बारिश की संभावना जताई है।

सोमवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही। हालांकि उसके बाद दून में धूप खिल गई। बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद हो गया हो गया है। यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में रविवार मध्य रात्री से हो रही लगातार बारिश यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा बोल्डर आने से बंद हो गया था। हाईवे पालीगाड़ और खरादी के पास दोपहर करीब 12 बजे खुल गया है। यहां सोमवार सुबह चार बजे से हाईवे बंद था। रुद्रप्रयाग जिले में तड़के से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। टिहरी जिले में सुबह से बारिश हो रही है। चमोली जनपद में हल्की बारिश देर रात से जारी है। बदरीनाथ हाईवे सुबह सात बजे से पागलनाला में बंद है।
भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी दून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *