Sunday, February 23News That Matters

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी की फोन पर हो गई स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से इन सभी विषय पर बात

गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर प्रदेश के कार्मिकों, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों की भावनाओं व अपेक्षित मांग के अनुरूप सचिवालय संघ द्वारा किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप गोल्डन कार्ड की इस ज्वलंत समस्या के निवारण के संबंध में आज पुनः स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता का अवसर प्राप्त हुआ।

 

माननीय मंत्री द्वारा प्रदेश के कार्मिको, पेंशनर्स व उनके आश्रितों की भावनाओं का संज्ञान लेते हुए सचिवालय संघ को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है कि संघ की मांग के अनुरूप ही गोल्डन कार्ड की योजना को अटल आयुष्मान एवं आयुष्मान भारत की योजना से अलग किए जाने, योजना को सीजीएचएस के अंतर्गत अच्छादित किए जाने तथा सीजीएचएस की दरों पर ही उपचार हेतु निजी चिकित्सालय को संपूर्ण रुप से नए सिरे से सूचीबद्ध किए जाने हेतु उनके साथ सरकार का करार किए जाने के प्रमुख बिंदुओं को सरकार के स्तर पर स्वीकार किए जाने की सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की जा रही है, इस संबंध में संबंधित सक्षम अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्मिकों की मांग के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जाने का आश्वासन माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा दूरभाष से आज सचिवालय संघ को दिया गया है
स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर सचिवालय सहित प्रदेश के कार्मिकों, पेंशनर्स एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों की ज्वलंत पीड़ा का त्वरित संज्ञान लिया गया है तथा उसके निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए सचिवालय सहित पूरे प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों की ओर से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया जा रहा है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया है कि जल्दी ही स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर गोल्डन कार्ड की सभी खामियों को दुरुस्त कर इसे कर्मचारियों की अपेक्षाओं के अनुरूप धरातल पर क्रियान्वित कराया जाएगा तथा प्रदेश के सभी कार्मिको, पेन्शनर्स की इस पीडा का समाधान किये जाने का श्रेय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को जायेगा
बोले
दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *