Sunday, February 23News That Matters

सचिवालय में बाहरी लोगों की नो एंट्री, सचिवालय कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट

 

उत्तराखंड सचिवालय से कोरोना के केस बढ़ने में लगे हुए हैं। इसके मददेनजर उत्तराखंड शासन ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सचिवालय में केवल सचिवालय कर्मचारियों के साथ ही सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों, राज्य कैबिनेट के मंत्रियों, सांसद, उत्तराखंड सरकार के विधायकों को ही सचिवालय में प्रवेश करने की अनुमति है।

बाहरी लोगों की नो एंट्री

सचिवालय में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के एंट्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन सचिवालय के कार्य दिवसों के अंदर 2 घंटे का समय मीडिया कर्मियों के लिए आने के लिए सुनिश्चित किया गया है। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मीडियाकर्मी सचिवालय में प्रवेश पा सकेंगे। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही मीडियाकर्मियों की एंट्री होगी।  सचिवालय में हो सकेगी।

 

सचिवालय कर्मचारियों का होगा एंटीजन टेस्ट

उत्तराखंड सचिवालय में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सचिवालय के सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। इसेमें तीन टीम बनाकर एंटीजन टेस्ट किट समेत सचिवालय मैं कर्मचारियों का टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में प्रवेश करने वाली टीम द्वारा कोविड-19 से संबंधित सतर्कता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। एंटीजन टेस्ट हेतु प्रत्येक टीम के लिए सचिवालय में स्थान का चयन सचिवालय प्रशासन विभाग निर्धारित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *