Sunday, February 23News That Matters

पहाड़ी जिलों में कम हुआ कोरोना संक्रमण! दून, हरिद्वार में हालात स्थिर!

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 54525 हो गई है जबकि 46186 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। शनिवार को उत्तराखंड में 462 कोरोना के नए केस आये जबकि 412 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब 7321 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में कोरोना से अभी तक 734 लोगों की मौत हो चुकी है। देहरादून में 167, हरिद्वार 62, नैनीताल 56, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी 16, उधमसिंगनगर 63, चमोली 27, चंपावत 9, अल्मोड़ा 6, बागेश्वर 14 और उत्तरकाशी में 17
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *