एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमीनार आयोजित

आज श्री गुुरू राम राय विश्वविद्यालय देहरादून में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को विश्वविद्यालय के स्कूल आफ बेसिक एण्ड अप्लाईड सांइसेज द्वारा सतत भविषय के लिए विज्ञान और प्रौद्याोगकी में एकीकृत दष्टिकोण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।

श्री गुरूराम राय विश्वविद्यालय के चांसलर श्री मंहत देवेन्द्र दास जी महाराज जी ने राष्ट्रीय विज्ञान
के अवसर पर समस्त वैज्ञानिक एवं विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान
दिवस की शुभकामनाये दी ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल आफ बेसिक एण्ड अप्लाईड सांइसेज की डीन प्रो0 कुमुद सकलानी ने अपने स्वागत भाषण एवं अतिथि गणों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमें छात्र/छात्राओं ने सास्ंकृतिक कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 जे एस राणा माननीय सदस्य उत्तराखण्ड राज्य सेवा आयोग ने छात्र/छात्राआंे को भौतिकी एवं पराभौतिकी के सम्बन्ध में अवगत कराया । श्री गुरू राम राय वि0वि0 के कुलसचिव प्रो0 दीपक साहनी ने विज्ञान और प्रौद्याोगकी में अपना व्याख्यान दिया । प्रो0 वी पी उनियाल वैज्ञानिक वन्यजीव संस्थान देहरादून ने छात्र/छात्राओं को कीट पंतगों की जैव विविधतता पर प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी । प्रो0 जी0 के0 ढींगरा डीन श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने छात्रो को आई0 पी0 आर0 के सन्दर्भ में विस्तार मे जानकरी दी एवं वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे शोध पर अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर प्रो0 मालविका काण्डपाल विश्वविद्यालय समन्वयक, प्रो0 अरूण कुमार डीन शोध, डा0 द्वारिका मैठाणी, डा0 पंकज चमोली डा0 र्कीती सिंह, डा0 राजेश रयाल, डा0 सौरभ गुलेरी, एवं विभाग के समस्त टीचिंग एवं नाॅन टीचिग स्टाफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here