उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा अपने चरम पर है। चारों धामों में यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रदेश के सभी नगर निकायों में स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चारों धामों में यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले प्रदेश के सभी नगर निकायों में 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। आपको बता दें कि यात्रा मार्ग पर 29 नगर निकाय हैं और पहले से ही इन सभी नगर निकायों को स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए गए हैं।