पहाड़ पुत्र NSA अजीत डोभाल पहुंचे अपने पैतृक गांव

शनिवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पत्नी अरुणा के साथ पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे।
शनिवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पत्नी अरुणा के साथ पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे और यहां अष्‍टमी के मौके पर कुल देवी मां बालकुंवारी की पूजा अर्चना की।

इसके बाद उन्‍होंने करीब ढाई घंटे गांव में बिताए और ग्रामीणों से बात की।
उन्‍होंने लोगों से उनका हालचाल पूछा।
एनएसए बनने के बाद यह तीसरा मौका है, जब अजीत डोभाल कुल देवी की पूजा के लिए पैतृक गांव पहुंचे।

आज शनिवार सुबह करीब छह बजे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पत्‍नी अरुणा पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचें।

यहां कुल देवी मां बालकुंवारी के मंदिर में उन्‍होंने पूजा-अर्चना की।

 मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

(एनएसए) अजीत डोभाल गांव पहुंचे और चाय का आनंद लिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अपने पैतृक गांव घीड़ी में लोगों का हालचाल जाना और बातचीत की।

एनएसए अजीत डोभाल निजी कार्यक्रम के तहत पत्नी के साथ गांव पहुंचे और उन्‍होंने ग्रामीणों से बात की। इस दौरान एक ग्रामीण एनएसए के सामने अपनी बात रखता हुआ।

बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल बीते रोज  शुक्रवार को शक्ति पीठ मां ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे थे। यहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व, एनएसए ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में विश्व शांति एवं जन कल्याण के निमित्त आयोजित यज्ञ में आहुति डाली। कुल देवी मां बालकुंवारी की पूजा और लोगों से मिलने के बाद वे यहां से रवाना हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here