Wednesday, October 8News That Matters

रेलवे संपत्ति चोरी रोकथाम में सफलता, RPF पोस्ट देहरादून और CIB/MB ने चोरी का सामान समेत अपराधियों को पकड़ा  

 

रेलवे संपत्ति चोरी रोकथाम में सफलता, RPF पोस्ट देहरादून और CIB/MB ने चोरी का सामान समेत अपराधियों को पकड़ा



 

*विषय* – मु *अ स 02/2025 u/s 3RP(UP) act Dt 20/09/25 मे CIB/MB व RPF/DDN की संयुक्त टीम द्वारा C&W ऑफिस देहरादून में कंटेनर स्टोर से 133 कार्बन ब्रश ( कीमत-98872/₹ SR case) की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों व चोरी का समान खरीदने वाले कबाड़ी (रिसीवर ) की गिरफ्तारी व चोरी रेल संपत्ति की पूर्ण रूप से बरामदगी के संबंध में l*
श्रीमान जी, दिनांक- 20/09/25 को CDO ऑफिस C&W DDN से प्राप्त सूचना की दिनांक 20/09/25 को रात्री के समय देहरादून स्टेशन पर स्थित कंटेनर स्टोर से ताला तोड़कर 133 कार्बन ब्रश चोरी होना पाया गया पर RPF पोस्ट DDN पर मु अ स 02/25 u/s 3RP(UP) एक्ट s/v अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया । प्रभारी निरीक्षक देहरादून मय स्टाफ RPF/DDN व ASI नरेंद्र मलिक मय स्टाफ CIB/MB द्वारा दिनांक 22/09/25 को संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पत्तारस्सी के दोरान चोरी रेल संपत्ति की खरीद करने वाले देहरादून में चंदन नगर, त्यागी रोड पर स्थित कबाड़ी व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को मय चोरी रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया l पूछने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1) सोनू पुत्र श्री मोहन लाल 2) नागेश्वर राम पुत्र श्री रामप्रसाद (3) नाजिम अंसारी s/o अब्दुल हामिद (Receiver) बताया l जिन्हें RP(UP)ACT की धारा 03 से अवगत कराते हुए तीनों व्यक्तियो को समय 22/30 बजे मय बरामदा रेल संपत्ति के गिरफ्तार कर CCNO-02/25 u/s 3RP(up) act dt- 20/09/25 का अनावरण किया गया है ।

*गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम व पता निम्न प्रकार है व बरामदगी रेल संपति*
*1) सोनू पुत्र श्री मोहन लाल, उम्र- 40 वर्ष, पता: किराए का मकान न 170, बदर वाली गली, आढत बाजार, देहरादून, बरामदा रेल संपति कार्बन ब्रश – 20 नग*
*2) नागेश्वर राम पुत्र श्री रामप्रसाद राम, उम्र – 36 वर्ष पता: कांता देवी का किराए का मकान, बंदर वाली गली, लखीबाग, देहरादून, बरामदा रेल संपति कार्बन ब्रश – 13 नग*
*3) कबाड़ी (Reciever) नाजिम अंसारी उर्फ समीर पुत्र स्वo अब्दुल हमीद, उम्र- 42 वर्ष, पता: 110, चंदन नगर, SGRR स्कूल के पास, देहरादून से बरामदा रेल संपति. कार्बन ब्रश – 100 नग*

**कुल बरामदा रेल संपत्ति/कीमत-: बरामदा माल 133 नग की अनुमानित कीमत 98872.02 /- है*

श्रीमान जी उक्त घटना को अंजाम देने वाले सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल की पूर्ण बरामदगी की जा चुकी है

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
*RPF POST DDN*
1) IPF Pankaj Kumar
2) ASI MD. Sajid
3) HC Ashok Nautiyal
4) CT Samrat Chauhan
5) CT Vijay Kumar

*CIB/MB*
6) ASI Narendrr Malik
7) HC Virender Singh
8) HC Ashok Tanwar
9) CT Mandeep

*पूर्व अपराधिक इतिहास*
श्रीमान जी अभियुक्त
सोनू पुत्र श्री मोहन लाल, उम्र- 40 वर्ष, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देहरादून पर पंजीकृत 01/19 03RP(UP) ACT दिनांक 10/03/2019 में बंद हो चुका है श्रीमान जी अन्य अभियुक्तों के पूर्व अपराधिक इतिहास की जानकारी सिविल पुलिस से ली जा रही है ।

श्रीमान जी अपराधियों की गिरफ्तारी से रेल संपत्ति की चोरी की रोकथाम में सफलता मिलेगी
वास्ते सूचनार्थ प्रेषित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *